ऐ मेरे वतन के लोगों ज़रा आँख में भर लो
पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो
कुरबानी
जब देश में थी दीवाली वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में वो झेल रहे थे गोली
क्या लोग थे वो दीवाने क्या लोग थे वो
अभिमानी
जो शहीद हुए हैं उनकी ज़रा याद करो
कुरबानी
थी खून से लथ-पथ काया फिर भी बंदूक उठाके
दस-दस को एक ने मारा फिर गिर गए होश गँवा
के
जब अंत-समय आया तो कह गए के अब मरते हैं
खुश रहना देश के प्यारों अब हम तो सफ़र करते
हैं
**********जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद**********
शहीद भगत सिंह ,राजगुरू और सुखदेव को
उनके शहादत दिवस 23 मार्च को श्रद्धापूर्ण
नमन एवं श्रद्धांजलि ।
**********जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद********

TopJokes.in