ये लाली, ये काजल, ये जुल्फें भी खुली खुली,तुम यूँ ही जान मांग लेती, इतना इंतजाम क्यूँ किया….
.
दुनियादारी सिखा देती हैं मक्कारियां.
वर्ना पैदा तो हर कोई साफ़ दिल ही होता है !!
.
दुनिया के तीन सबसे मासूम चेहरे..,१) सोता हुआ बच्चा..२) उधार मांगने वाला आदमी………३) हमारे माता-पिता के सामनेबैठा हुआ हमारा दोस्त
.
दुआ कौन सी थी मुझे याद नही, दो हथेलिया जुड़ी थी एक आपकी एक मेरी ,
.
यूँ तो कटे हुए उस पेड़ को एक ज़माना हो गया,मगर ढूँढने अपना ठिकाना परिंदा रोज आता है…!!!
.
माना की मरने बाले को भुला देते सब ही ।मुझे जिंदा भुला कर तो तुमने रिवाज़ ही बदल दिया ।।
एक कब्र पर लिखा था…
“किस को क्या इलज़ाम दूं
दोस्तो…,
जिन्दगी में सताने वाले भी अपने
थे,
और दफनाने वाले
भी अपने थे…
.
जहर के असरदार होने से कुछ नही होता साहेब
खुदा भी राजी होना चाहिए मौत देने के लिये.10:03 PM
बुरे हैं ह़म तभी तो ज़ी रहे हैं..
अच्छे होते तो द़ुनिया ज़ीने नही देती..10:03 PM
҂ कौन ‘कमबख्त’ कहता है, लड़के सोचते कम हैं,लड़की एक बार मुस्करा कर तो देखे,,,शेरवानी के रंग से लेकरबच्चों तक के नाम सोच लेते हैं।

TopJokes.in