IPL-9: टूट गई धोनी-रैना की जोड़ी, पुणे के हुए रहाणे, अश्विन
Dec 15, 2015, 18:07 IST पल-पल इंडिया

नई दिल्ली. आईपीएल की नई टीमों पुणे और राजकोट के लिए प्रमुख खिलाडि़यों को मंगलवार को मुंबई में चुना गया. टीम इंडिया की वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे और आर. अश्विन को पुणे की टीम ने चुना है. पुणे ने धोनी को 12.50 करोड़ में खरीदा. दोनों आईपीएल से निलंबित टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते थे. वहीं सुरेश रैना राजकोट के लिए खेलेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ को भी पुणे की टीम ने ही अपने नाम किया है. दूसरी ओर, राजकोट की टीम ने सुरेश रैना और आलराउंडर रवींद्र जडेजा जैसे खिलाडि़यों को चुना है. न्यूजीलैंड टीम के कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम भी इस आईपीएल सीजन में राजकोट टीम की ओर से खेलते दिखाई देंगे.

गौरतलब है कि धोनी, जडेजा, अश्विन और रैना पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की ओर से खेले थे. पुणे एमएस धोनी- 12.5 करोड़ अंजिक्य रहाणे – 9.5 करोड़ आर अश्विन – 7.5 करोड़ स्टीव स्मिथ – 5.5 करोड़ फाफ डू प्लेसिस- 4 करोड़ राजकोट सुरेश रैना – 12.5 करोड़ रवींद्र जडेजा- 9.5 करोड़ ब्रैंडन मैकुलम- 7.5 करोड़ जेम्स फॉकनर- 5.5 करोड़ ड्वेन ब्रावो – 4 करोड़ राजकोट के लिए आईपीएल में खेलने को लेकर रोमांचित हूं. नये साथी खिलाडियों और गुजरात के लोगों के सहयोग का इंतजार है. फार्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे पुणे की दूसरी पसंद थे जबकि राजकोट की दूसरी पसंद रविंद्र जडेजा रहे. दोनों को प्रतिवर्ष 9 करोड़ 50 लाख रुपए मिलेंगे. आईपीएल 2013 में स्पाॅट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रायल्स को दो साल के लिए निलंबित किए जाने की वजह से ड्राफ्ट प्रक्रिया करानी पड़ी. निलंबन का आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त जस्टिस (रिटायर्ड) आर एम लोढा समिति ने दिया था. आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पुणे टीम की तीस�

FunnyTube.in