Welcome to
FunnyTube.in Images - Jokes
Enjoy Funny Jokes
Tap On Share Icon For Share


पत्नी: सुनो जी अखबार में खबर है कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला ?

पति: ओह! कितने में ?

पत्नी: एक साइकिल के बदले में, कहीं तुम भी तो ऐसा नहीं करोंगे.

पति: मैं इतना मूर्ख थोडे ही हूं, तुम्हारे बदले में तो कार आ सकती हैं.


‪*पानी मर्यादा तोड़े तो “विनाश”*
*”और”*
*वाणी मर्यादा तोड़े तो “सर्वनाश”*

*इसलिए हमेशा अपनी वाणी पर संयम रखो।*
*निखर कर बिखर जाये वो “कर्तव्य”है, और*
*जो बिखर कर निखर जाए वो “व्यक्तित्व” हैं…!!*
*”नाम” और “बदनाम” में क्या* *फर्क है ?नाम” खुद कमाना* *पड़ता है “बदनामी” लोग* *आपको कमा के देते हैं।*

🙏 🌺💐 🙏
*शुभ प्रभातम्*
आपका दिवस शुभ एवं मंगलमय हो।


जब जब कागज पर लिखा मैंने माँ का नाम….
कलम अदब से कह उठी….
हो गए चारों धाम….


Jab Se Tere Dar Pe Aaya, Maa Tune Mere Bhagya Ko Fhera. Chahe Tu Apna Maan Na Maan, Par Main Tera Hun Tera. Maa Main Tera Hun Tera.. Maa Main Tera Hu..


Morning gyan…
जो उड़ते हैं अहम के आसमानों में
जमीं पर आने में वक़्त नहीं लगता
.हर तरह का वक़्त आता है ज़िंदगी में
वक़्त के गुज़रने में वक़्त नहीं लगता.,
अंदाज़ कुछ अलग हैं मेरे सोचने का ,
सब को मंजिल का शौक है और मुझे
रास्तों का .. ..

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

आग लगी थी. . मेरे घर को
किसी सच्चे
दोस्त ने पूछा -:”क्या बचा है. . ? ?”.
मैने कहा -: “मैं बच गया हूँ. . ! !”.
उसने गले लगाकर कहा -:
“फिर जला ही क्या है।”

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

एक बुजुर्ग से किसी ने पूछा “जब भगवान के भजन सुनने में बैठते है तो जल्दी नींद आ जाती है और जब कोई महफिल की दुनिया या कोई सगींत (D J) का कार्यक्रम हो तो सारी रात नींद नहीं आती”ऐसा क्यूँ…?
बुजुर्ग ने बड़ा ही खूबसूरत जवाब दिया:- “नींद हमेशा फूलों की सेज पर आती है
काँटो के बिस्तर पर नहीं…

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

अपनी कीमत उतनी रखिए,
जो अदा हो सके !
अगर अनमोल हो गए तो,
तन्हा हो जाओगे..!
खेल ताश का हो या ज़िन्दगी का,
अपना इक्का तभी दिखाना जब सामने
वाला बादशाह निकाले..

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

मिट्टी में ही होती है ………….
………पकड़ मजबूत पैरों की।..
संगमरमर पर अक्सर मैंने
लोगो को फिसलते देखा है!!

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
कोई तो लिखता होगा इन कागज़ के ज़र्रों और इन पत्थरों का नसीब,
वरना यह मुमकिन नहीं कि कोई पत्थर ठोकर खाए,और कोई भगवान हो जाए….
कोई कागज़ रद्दी बन जाए तो कोई कागज़ गीता या कुरआन हो जाए…!

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

बोलने से पहले
लफ्ज इंसान के
गुलाम होते है…
लेकिन बोलने के
बाद इंसान लफ्ज
का गुलाम बन जाता
है….!

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

पक्के हुए फल की तीन पहचान होती है। एक तो वह नर्म हो जाता है दूसरे वह मीठा हो जाता है तीसरे उसका रंग बदल जाता है।

इसी तरह से परिपक्व व्यक्ति की भी तीन पहचान होती है पहली उसमें नम्रता होती है दूसरे उसकी वाणी मे मिठास होता है और तीसरे उसके चेहरे पर आत्मविश्वास का रंग होता है।

🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

ख़ुदा तूने तो लाखों की तकदीर संवारी है…
मुझे दिलासा तो दे, के अब मेरी बारी है…!



हम अपनों से खफ़ा हो नहीं सकते

प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते

तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
good night

हम तुम्हे याद किये बिना सो नहीं सकते.


*મરજી તમારી* ????

🌹 *દુખી* રહેવું છે? તો દરેક માં *ખામી* શોધો,

*સુખી* રહેવું છે? તો દરેક માં *ગુણ* શોધો🌹
*Good Morning*


🌹🌹Good Morning 🌹🌹

💐 *कौन से “कपड़े” पहनूं*….
*जिससे मै अच्छा लगूं*…
*ये तो हम हर रोज सोचते हैं*..
*पर कौन सा “कर्म” करुं*…
*जिससे मै भगवान को अच्छा लगूं*..
*ये कोई कभी भी नही सोचता*…💐

🌷✏ *”तन की खूबसूरती एक भ्रम है..!*
*सबसे खूबसूरत आपकी “वाणी” है..!*
*चाहे तो दिल “जीत” ले.*
*चाहे तो दिल “चीर” दे”!*
*इन्सान सब कुछ कॉपी कर सकता है..!*
*लेकिन किस्मत और नसीब नही..!*
🌹 🌹 🌹🌹
🌞 🌞 *सुप्रभात* 🌞 🌞 🌷 *आपका दिन मंगलमय हो*🌷


कुंवारा लड़का:
मुझे शादी नहीं करनी।
मुझे सभी औरतों से डर लगता है।

पिता:
कर ले बेटा।
फिर एक ही औरत से डर लगेगा।
बाकि सब अच्छी लगेंगी। 😀


Dil Pak Nahi To Pak Ho nhi Skta Insan, Warna Iblees Ko Bhi Atay Thay Wazo K Farayez Boht.


Loading More Images In 3 Seconds

Load More

Categories

Funny Videos Funny Images