*ज्यादातर पदक बेटियों को ही मिल रहे हैं।*
*बेटे तो भारत बंद करने में लगे है*।
😇
पता नहीं लोग पहली नजर में सच्चा प्यार कैसे ढूंढ लेते हैं???😯
यहां पिछले आधे घंटे से सेलो टेप का
किनारा ढूंढ रहा हूं मिल ही नहीं रहा😫😩😫
*सोच रहा हूँ विदेश ✈निकल लूँ*☝🏻😍
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
*एयरटेल वालो से 10 रु का लोन लिया था वापस मांग रहे हे।*☝🏻😝
💕💕💕💕💕💕
दिल कहता है की तुमसे बहोत बाते करू,
पर डर इस बात का है की,
तुम्हे कोई बात गलत ना लग जाए और
तुम फिर से मुझसे बात करना छोड़ दो…
😍😍😍😍😍😍😍😍
💝💝💝💝💝💝💝💝
उनका भी कभी हम दीदार करते है,
उनसे भी कभी हम प्यार करते है,
क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी,
पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है…
💝💝💝💝💝💝💝💝
💕💕💕💕💕💕
ज़िंदगी सभी के लिए वही है,
फर्क है तो बस इतना सा है,
कोई दिलसे जी रहा है और,
कोई किसी का दिल रखने के लिए जी रहा…
💕💕💕💕💕💕
❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣
कभी सुबह को याद आते हो,
कभी शाम को याद आते हो,
कभी-कभी इतना याद आते हो,
आइना हम देखते है, नजर तुम आते हो…
❣❣❣❣❣❣❣❣❣❣